क्या होता है टर्म इंश्योरेंस, इसे लेना क्यों जरूरी?

टर्म इंश्योरेंस एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस होता है.

यह कुछ निश्चित समय के लिए कवर देता है. मतलब 10, 20 या 30 साल.

इस समय में यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाए तो परिवार को फुल कवर मिलता है.

सामान्य बीमा की तुलना में यह काफी सस्ता होता है.

सस्ता होने के साथ कवर अमाउंट भी बहुत ज्यादा मिलता है.

30 साल के व्यक्ति को 1 करोड़ का कवर ₹10,000 सालाना में मिल जाता है.

उस निश्चित समय में व्यक्ति को कुछ न हो तो प्रीमियम वापस नहीं मिलता.

इन दिनों प्रीमियम लौटाने वाले टर्म प्लान भी मार्केट में हैं.

टर्म इंश्योरेंस फाइनेंशियल प्लानिंग का सबसे अहम पार्ट है.