कौन हैं रणदीप हुडा की जीवन संगिनी?
रणदीप हुडा बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं.
रणदीप की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है.
रणदीप ने मणिपुर की लिन लैशराम को अपना जीवनसाथी चुना है.
रणदीप ने अक्टूबर 2022 को अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था.
लिन लैशराम का जन्म 19 दिसम्बर को इम्फाल, मणिपुर में हुआ था.
साल 2008 में वह मिस नॉर्थ ईस्ट इंडिया की पहली रनरअप रही थीं.
लिन 'ओम शांति ओम', 'मैरी कॉम', 'रंगून' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एक्टिंग के साथ ही लिन बिजनेस की दुनिया में भी शामिल हैं.
लिन से पहले रणदीप हुडा नीतू चंद्रा संग 6 साल रिलेशनशिप में थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें