कंबलों से सजा ये बाजार, सस्ते में बेच रहे दुकानदार 

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में लोग गर्म कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

साथ ही लोग इन दिनों गर्म कंबलों की खरीदारी करते हैं. 

लोगों को हर प्रकार के डिजाइनर व ऊन से बने कंबल की खोज रहती हैं.  

नागौर शहर मे मखमल व ऊनी धागे से बनी कंबले मार्केट में उपलब्ध है.  

जहां दूर-दूर से लोग बड़ी साइज वाली कंबल लेने आते हैं. 

नागौर में सबसे ज्यादा सिंगल तथा डबल बेड कंबल बिक रहे हैं.  

कंबल 280 रुपए किलो से 450 रुपये किलो के हिसाब से बेची जाती हैं.  

ये मार्केट नागौर जिले वाटर बॉक्स चौराहे , विजय बल्व चौक पर लगे हैं. 

इसके अलावा किले की ढ़ाल, बीकानेर रेलवे फाटक पर भी दुकाने देखने को मिलेंगी.