अंटार्कटिका से दोगुना बड़ा हुआ ओजोन का होल, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

ओजोन परत के होल का आकार लगातार बढ़ रहा है.

इस समस्या ने वैज्ञानिकों को और भी अधिक चिंता में डाल दिया है.

क्योंकि, पिछले तीन साल में ये होल पुराने आकार की तुलना में सबसे बड़ा हो गया है.

वैज्ञानिक इसके पीछे की वजह पर्यावरण के साथ खिलवाड़ और जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं.

चिंता की बात ये है कि पिछले महीने ही ये सुराख अंटार्कटिका से लगभग दोगुना बड़ा हो गया है.

यानी, इसका आकार लगभग 2.6 करोड़ वर्ग किमी है.

ये अधिकांश वसंत ऋतुओं के दौरान होने वाले होल से अधिक बड़ा और गहरा भी है.

इसके लिए वैज्ञानिकों ने 2004 से 2022 तक ओजोन परिवर्तन का विश्लेषण किया है.

बता दें कि ये रिपोर्ट नेचर कम्युनिकेशंस जनरल में प्रकाशित हुई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें