कौन है
AAP
की यह
खूबसूरत नेता?
जिसके
ठुमके
हिल गई MP की सियासत
MP की दमोह विधानसभा सीट से
AAP की उम्मीदवार चाहत पांडेय
का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
AAP प्रत्याशी
'Simmba'
फिल्म के गाने 'आंख मारे' पर
जबरदस्त डांस
करती दिख रही हैं.
4LwmtwlXlrp2r0bQ
4LwmtwlXlrp2r0bQ
AAP उम्मीदवार के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
6 सेकेंड के वायरल वीडियो में चाहत ने जबरदस्त डांस किया है. हालांकि वीडियो कब का है यह अभी तक नहीं पता चला है.
कुछ लोग उनके इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं, तो कई उनके समर्थन में उतर आए हैं.
कई इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि वह TV एक्ट्रेस रह चुकी है, तो डांस में क्या दिक्कत है.
चाहत पांडेय ने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
वह अलादीन, तेनालीराम, नागिन 2, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
चाहत अब टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें