ये है बेवकूफ, महा बेवकूफ...बेवकूफ नंबर 1...होटल, आखिर क्यों रखा गया ये नाम

आपने कई अजीबोगरीब नाम सुने होंगे लेकिन कभी कोई ऐसा नाम सुना जिसे सुन कोई भी आग बबूला हो जाए.

अगर कोई किसी से बोले कि चलो आज बेवकूफ होटल पर खाने चलते हैं. तो जरा सोचो कैसा लगेगा?

ज्यादा न सोचिए चलिए बताते हैं, दरअसल, देश में एक ऐसा शहर है जहां बेवकूफ होटल एक ब्रांड हैं.

इस शहर के लोगों को बेवकूफ शब्द से बहुत ज्यादा प्यार है. इतना कि इनकी रोजी-रोटी भी इसी शब्द से चलती है.

जी हां! हैरान ना होइए, यहां सभी होशियारों के बीच बेबकूफ होटल नाम से कई होटल मौजूद है.

यह होटल झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में है. इन सभी होटलों में खाना ग्राहकों के मनपसंद के परोसे जाते है.

वैसे तो यहां एक ही नाम से कई होटल हैं. जैसे- बेवकूफ, महा बेवकूफ़, श्री बेवकूफ, बेवकूफ नंबर-1, न्यू बेवकूफ होटल.

लेकिन सबसे पहले बेवकूफ नाम से खुले होटल के मालिक बीरबल प्रसाद हैं. उन्होंने इस होटल को 50 साल पहले खोला था.

होटल खुला था जो काफी अच्छा चला था. फिर क्या था सबमें इस नाम की होड़ मच गई और शहर में दर्जनों होटल बेवकूफ खुल गए.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें