लाजवाब है अम्मा की कचौड़ी, लोगों की भीड़ है उमड़ती

मां के हाथों के खाने का स्वाद ही सबसे अलग होता है.  

वहीं अगर अम्मा के हाथ की कचौड़ी मिल जाए तो मजा आजाएं. 

आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां अम्मा के हाथ की कचौड़ी बनती है. 

कई लोगों को शाम होते ही अम्मा का इंतजार रहता हैं. 

शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद जई के मंडी क्षेत्र में अम्मा रहती है. 

दुकान रात 9 बजे शुरू हो जाती है.  

अम्मा एक कचौड़ी के बदले 7 रुपए 50 पैसे लेती हैं.  

यहां कचौड़ी के साथ सब्जी और चटनी भी परोसी जाती हैं.   

कचौड़ी का स्वाद लेने आसपास के शहर से भी कई लोग यहां आते हैं.