कम खर्च में बड़ा इलाज करेंगे पान के पत्ते 

क्या आप पान के पत्तों के फायदे जानते हैं और इससे कम खर्च में कई बीमारियों का इलाज हो सकता है 

किसी शुभ काम में पान के पत्तों का इस्तेमाल या फिर पान खाने के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे 

लेकिन आज हम यहां बता रहे हैं कि आप पान के पत्तों से किन किन बीमारियों का इलाज कर सकते हैं 

पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे यह कब्ज से जुड़ी दिक्कतों से राहत देता है

पान के पत्तों को पीसकर रात भर रख दें। सुबह छान कर खाली पेट पीने से कब्ज में आराम मिलेगा

पान के पत्तों को मुंह में थोड़ी देर रखने से दांत दर्द, मसूड़े के दर्द, सूजन और मुंह के संक्रमण से बचाव होता है

पान के पत्ते को चबाने से तनाव में राहत मिलती है. यह शरीर और दिमाग को आराम देता है

पान के पत्तों में एंटी हायपरग्लाइसेमिक गुण होते हैं, जो शुगर कंट्रोल करते हैं

सुबह खाली पेट पान की पत्तियों को चबाने से डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है