कैंसर व बांझपन को दूर करेगा ये शक्तिशाली औषधि 

हीरा भस्म व वज्र भस्म एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि है.

हीरक भस्म का प्रयोग शरीर और मष्तिष्क को बल देने में किया जाता है. 

इसका प्रयोग कैंसर जैसे भयानक रोग के इलाज में किया जाता है. 

वज्र भस्म को हीरक भस्म या हीरा भस्म भी कहते हैं .

हीरा भस्म 5 मिलीग्राम से ज्यादा नहीं लेना चाहिए  डॉ सौरभ सिंह राजपूत. 

आप इस भस्म को दुग्ध के साथ ले सकते है.

ये शुद्ध हीरे की राख से मिली आयुर्वेदिक औषधि है.

हीरक भस्म दिमाग को मजबूत बनाता है.

ये कैंसर रोधी, एडाप्टोजेनिक, एंटीऑक्सिडेंट, रोगाणुरोधी और कायाकल्प गुणों से भरपूर है.

इसका उपयोग फोड़ा, कैंसर, ट्यूमर, मधुमेह, मोटापा, बांझपन में किया जाता है.