बड़े-बड़े ब्रांड भी फेल है इस नमकीन के आगे...

नमकीन खाना कई लोगों को पसंद है. 

जब भी दालमोट का नाम आता है तो तब मूह से पनि आने लगता है.  

इसके चटपटे स्वाद का एहसास दिलों दिमाग पर छा जाता है.  

ऐसी ही फर्रुखाबाद जिले में नमकीन की कुरकुराहट इसको अलग बनाती है.  

मुख्य रूप से यहां पर कई कारखाने मौजूद हैं. 

फर्रुखाबाद में नमकीन का इतिहास 200 वर्ष पुराना माना जाता है. 

दुकानदार सागर भारद्वाज बताते हैं कि उनकी दुकान 70 वर्ष पुरानी है.  

यहां पर 25 से 30 प्रकार की दालमोट बनाई जाती है.  

महीने में पचास से 70 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है.