सर्दियों में घूमे ऋषिकेश की ये जगहें... 

तस्वीर में बनी इस कुटिया का निर्माण सन 1961 में हुआ था. 

जिसे महर्षि महेश योगी ने योग और ध्यान की शिक्षा देने के लिए बनाया था. 

ऋषिकेश में गंगा किनारे स्थित ‘आस्था पथ’ को मरीन ड्राइव कहा जाता है. 

गंगा तट पर कुछ सालों पहले इसका निर्माण किया गया था.  

इसके अलावा लक्ष्मण झूला भी ऋषिकेश के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.  

लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे नदी के ऊपर एक पुल बनाया था.  

ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट तीन पवित्र नदियों का संगम हैं.  

यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है.  

ऋषिकेश का गोवा बीच एक काफी खूबसूरत घाट है.  

यह ऋषिकेश के राम झूला के पास स्थित है.