पत्तों के रंग से बनी इस साड़ी की बढ़ी डिमांड

मध्य प्रदेश अपनी कलाओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है. 

मध्य प्रदेश में चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों की काफी डिमांड है.  

भोपाल के मृगनयनी में पत्तों के रंगों से बनाई साड़ी मिल रही है.  

इस साड़ी को कलर करने के लिए पत्ते ऋतुओं के हिसाब से चुने जाते हैं.  

इन साड़ियो को झारिया परिवार द्वारा तैयार किया जाता है.  

पत्तों के रंग से तैयार हुई इस साड़ी का दाम 3000 रुपए है.  

ये प्रिंट सिल्क की साड़ी पर किया गया है.  

नीमच के पास उम्मेदपुर और तारापुर के कलाकार साड़ियों को तैयार करते हैं. 

हाथ से नेचुरल तरीके से इसको कई दिनों में तैयार किया जाता है.