कमाल का है कमल का पौधा..

कमल जलाशय में उगने वाला एक पौधा है. 

यह कमल फूल माता लक्ष्मी को अति प्रिय है.

इसके पत्ते लीवर और स्पाइनल को ठीक करते है. 

यह कमल के पौधे से निकलने वाला फल होता है.

इसके फल के अंदर से सफेद रंग की गिरी निकलती है. 

इसमें न्यूट्रीशनल वैल्यू के साथ कैलोरीज की मात्रा भी अधिक होती है.

यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है : डॉ. सर्वेश कुमार.

इसकी सब्जी और हलवा बड़ा स्वादिष्ट होता है. 

इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन, बेसिक्स और आयरन होता है.