चीन में

नई बीमारी की एंट्री

Rohit Jha/news

कोरोना के बाद अब चीन में नई बीमारी की एंट्री हो गई

यह रोग भी सांस के जरिए फैल रहा है

जिस पर हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ सवाल पूछे

लेकिन चीन ने इसे सामान बीमारी बताया है

चीन के मुताबिक, कोविड-19 की पाबदियों के हटने से ये बीमारी फैली है

चीन में सबसे अधिक मौतें सांस की बीमारियों की वजह से होती है

चीन ऐसा देशों में शुमार है जहां गर्मी भी बहुत चरम होती है और सर्दी भी

उत्तरी ध्रुव और साइबेरिया की बर्फीली हवाएं प्रभावित करती हैं

ऐसे में यहां सर्दियों मे श्वास संबंधी रोग फैलने के लिए आदर्श स्थितियां बन जाती हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें