समंदर में मिला बुर्ज खलीफा से भी बड़ा पहाड़, वैज्ञानिक हैरान

अंतरिक्ष की ऊंचाई से लेकर समंदर की गहराई तक ढेरों राज छिपे हुए हैं.

ऐसे ही एक राज का खुलासा अमेरिका के समंदर से हुआ है.

यहां के ग्वाटेमाला तट से दूर समंदर के अंदर एक बहुत बड़ा पहाड़ मिला है.

हैरानी की बात ये है कि इस पहाड़ की ऊंचाई बुर्ज खलीफा से दोगुनी है.

वैज्ञानिकों की मानें तो इस पहाड़ की ऊंचाई करीब 1600 मीटर है.

ये पहाड़ समुद्र की सतह से 2400 मीटर नीचे 14 स्क्वायर किमी में फैला है.

दरअसल, खोजकर्ताओं को ये पहाड़ समुद्री सतह की मैपिंग के दौरान मिला है.

इसे श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के खोजकर्ताओं ने ढूंढा है.

इसके लिए एक खास समुद्री व्हीकल फाल्कोर टू रिसर्च का इस्तेमाल किया गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें