चमत्कारी है ये दाल, पथरी से लेकर सर्दी-जुकाम तक में रामबाण

लोग अक्सर वहीं खाते हैं जो सेहत के लिए लाभदायक हो.

ऐसे में हम आपके लिए एक दाल लेकर आएं है. 

जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है और मुख्य रूप से गर्मी करती है.  

यहां का रहन सहन और खानपान भी बेहद अनूठा है.  

उत्तराखंड में सर्दियों में पहाड़ी गहत की दाल खाई जाती है. 

यह जाड़ों के दिनों में उत्तराखंड का प्रमुख भोजन भी है.

पथरी की बीमारी में यह दाल किसी चमत्कार से कम नहीं है.  

इसे सर्दी-जुकाम और सांस संबंधित बीमारियों में भी लाभदायक बताया है. 

इस दाल की कीमत 170 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो तक है.