सर्दियों में इस दूध की बढ़ी डिमांड, नेता-अभिनेता भी है फैन 

सर्दियों में लोग गर्म खान-पान की चाह में रहते हैं. 

कई लोग सर्दियों में दूध पीना पसंद करते हैं. 

जोधपुर खान पान के लिए विदेशो तक पहचान रखता है.   

ऐसी ही एक जोधपुर की ऐतिहासिक दुकान दूध भंडार है.  

जो पिछले चार पीढियों से यानी 70 साल से चल रही है.  

सर्दी का मौसम शुरू होते ही गर्म कढ़ाई वाले दूध की मांग बढ़ जाती है.  

यहां लोग प्रतिदिन 300 से 400 किलो दूध पी जाते हैं.  

सुबह, शाम या रात यहां बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी है.  

यहां छोटा ग्लास 35 रूपए से लेकर 140 रूपए तक मिलता है.