क्यों आई इस शेयर में उछाल, करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान

क्यों आई इस शेयर में उछाल, करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान

PB Fintech के शेयरों में 28 नवंबर को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई

इस समय यह स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 820.30 रुपये के भाव पर है

कंपनी ने पॉलिसीबाजार में 350 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस इनवेस्टमेंट के बदले में पॉलिसी बाजार के इंश्योरेंस ब्रोकर PB Fintech को लगभग 58 लाख शेयर बेचेंगे

इस निवेश से पॉलिसी बाजार की वित्तीय स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है

PB Fintech ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, इस निवेश से कंपनी अपनी पूर्ण सहायक कंपनी पॉलिसी बाजार की फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत कर सकेगी

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल   ने जारी एक रिपोर्ट में 1,010 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ PB Fintech स्टॉक को Buy रेटिंग दी है

PB Fintech स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 35.46% का रिटर्न दिया है

पॉलिसी बाज़ार की पेरेंट कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 21 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है