छोटा निवेश, बड़ा मुनाफा इस बिजनेस से

छोटा निवेश, बड़ा मुनाफा इस बिजनेस से

अगर आप बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं और मोटी कमाई करने की तलाश में हैं

तो आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जहां बेहद कम लागत से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

इस बिजनेस में सिर्फ आपको एक बार 15,000 रुपये लगाना है, इसके बाद आप 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं

हम बात कर रहे हैं तुलसी की खेती (Basil Cultivation) के बारे में

बाजार में आजकल मेडिसिनल पौधे की जबरदस्त मांग है

तुलसी की खेती मेडिसिनल प्लांट में आती है. मेडिसिनल प्लांट की खेती के लिए न तो बड़े खेत की जरूरत है और न ही बहुत अधिक निवेश करने की

आजकल कई कंपनियां कॉन्ट्रेक्ट पर Medicinal Plant की खेती करा रही है. इसकी खेती शुरू करने के लिए आपको कुछ रूपये ही खर्च करना होंगे

तुलसी के कई प्रकार होते हैं, जिनमें यूजीनोल ओर मिथाइल सिनामेट होता है

तुलसी के इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं बनाई जाती है

तुलसी की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा बेहतर मानी जाती है. इसकी खेती के लिए सबसे पहले जून-जुलाई में बीजों के जरिए नर्सरी तैयार की जाती है

नर्सरी तैयार होने के बाद इसकी रोपाई की जाती है. रोपाई के दौरान लाइन से लाइन की दूरी 60 सेमी. और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी. रखी जाती है

तुलसी की खेती भी पतंजलि, डाबर, वैद्यनाथ आदि आयुर्वेद दवाएं बनाने वाली कंपनियां कांट्रेक्ट फार्मिंग करा रही है

तुलसी के बीज और तेल का बड़ा बाजार है. हर दिन नए रेट पर तेल और तुलसी के बीज बेचें जाते हैं