क्यों टूट जाती हैं शादी ?जानें कारण और उपाय

सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त में शादी करना बेहद जरुरी होता है.

आजकल शादी के दूसरे-तीसरे दिन ही तलाक की स्थिति बन जाती है.

इसके कई कारण हो सकते हैं : पंडित योगेश नारायण मिश्रा. 

विवाह को पक्का करने की प्रक्रिया को मिलापाक कहते है.

जिसमें 36 गुण में से 18 गुणों का मेल होना जरुरी होता है. 

इसे अनदेखा करने के कारण संबंध टूट रहे हैं.

विवाह में अच्छे मुहूर्त का चयन पंचांग के आधार पर होता है. 

मुहूर्त का अभाव या अनदेखी के कारण शादी में दिक्कत आती है.

विवाह के बाद संबंध टूटने, लड़ाई, मन मुटाव और संतान की समस्याएं आती हैं.