आपने खाए हैं कभी गुलाब-जामुन सैंडविच? 

आमतौर में सैंडविच नमकीन और तीखा होता है.

खंडवा के लोग बरसों से एक अनोखा सैंडविच खा रहे है.

इसका स्वाद और बनाने का तरीका काफी अनोखा है. 

यह सैंडविच नमकीन नहीं, बल्कि मीठा होता है.

यह सैंडविच देखने में वड़ापाव जैसा होता है.

यह सैंडविच खंडवा के अलावा और कहीं नहीं मिलता. 

इसे बनाने में दो मिनट से भी कम समय लगता है. 

एक पाव में मावे से बना हुआ गुलाब-जामुन रखा जाता है.

फिर उसे चाशनी में डुबोया जाता है. 

ये मात्र 10 रुपये में बनकर तैयार हो जाता है.