इस औषधि फल से दूर होगा महिलाओं का बांझपन, पुरुषों की बढ़ेगी ताकत

आयुर्वेद के खजाने में ऐसी कई दुर्लभ औषधियां हैं.

जो कई समस्याओं का निदान करने में सक्षम हैं. 

दमोह के जंगलों में मिलने वाली ऐसी ही एक औषधि है. 

जो महिलाओं के बांझपन की समस्या को समाप्त करती है. 

इसके सेवन से यौन शक्ति, पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. 

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुलपारिया ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में इस फल को शिवलिंगी के नाम से जाना जाता है.  

इसका फल छोटे सेब जैसा होता है, इसलिए इसे शिवलिंगी कहा जाता है.  

इसके बीजों का चूर्ण बनाकर दूध के साथ लेने पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.  

शिवलिंगी के बीज लीवर, सांस की बीमारी, पाचन तंत्र आदि के लिए भी लाभदायक हैं.