ये है छत्तीसगढ़ का मशहूर पर्यटन स्थल 

छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में राम झरना पिकनिक स्पॉट है. 

यह राम झरना पर्यटन स्थल पूरे छत्तीसगढ़ में भी प्रसिद्ध है. 

यहां पेड़ पौधे की हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है. 

जिससे पर्यटक अपनी थकान दूर करते हैं और छुट्टी का मज़ा लेते हैं.  

मान्यता है कि वनवास के दौरान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और सीता के साथ यहां आए थे. 

माता सीता को प्यास लागने पर भगवान ने एक ही बाण से धरती को भेद दिया था.   

जिससे जल की धारा निकलने लगी और तब इस झरने का निर्माण हुआ.  

यहां एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 10 रुपए, बच्चे 5 रुपए  और वाहन 10 से 20 रुपए है. 

यहां से नजदीकी रेल्वे स्टेशन भूपदेवपुर, रायगढ़ और खरसिया है.