मुंह में ये तीन लक्षण दिखाई दें तो ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं
डायबिटीज में ब्लड शुगर को मेंटेन रखना आसान नहीं होता है.
कई बार फॉस्टिंग सही हो तो बीपी गड़बड़ हो जाता है.
कई बार सुबह उठते ही शुगर का लेवल हाई होता है.
इंसुलिन के कम निकलना एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है.
ब्लड में जब शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है.
डायबिटीज या ब्लड शुगर बढ़ने पर मुंह में कौन से तीन लक्षण नजर आते हैं.
मुंह से पके हुए फलों की महक आना यानी शुगर लेवल हाई है.
मुंह में स्लाइवा का बनना रूक जाना और बहुत ज्यादा मुंह का सूखना.
दांत में कैविटी और खून की समस्या का बढ़ना.