क्या नीदरलैंड में भी फैल रही चीन की रहस्यमयी बीमारी?
जिस तरह कोविड-19 धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैला था.
ठीक, उसी तरह अब चीन की रहस्यमयी बीमारी दूसरे देशों में फैलने लगी है.
क्योंकि, नीदरलैंड में भी ये बीमारी बच्चों में देखी जा रही है.
वहां पर भी अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.
इस बीमारी के अधिकांश मरीज 5 से 14 वर्ष की आयु के लोग हैं.
नीदरलैंड इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ सर्विसेज रिसर्च की मानें संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है.
डेटा के मुताबिक, नवंबर में प्रति लाख बच्चों में 103 बीमार हो रहे हैं.
जबकि, पिछले साल ये आंकड़ा 58 बच्चों तक सीमित था.
बता दें कि चीन इस बीमारी को लगातार मौसमी मार बता रहा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें