नए साल में वास्तु के हिसाब से लगाएं कैलेंडर

नए साल में नया कैलेंडर लगाते वक्त वास्तु के इन नियमों का पालन करें.

नए साल में वास्तु के अनुसार कैलेंडर लगाने से घर मे खुशियां आएंगी. 

घर की दक्षिण दीवार पर कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. 

इससे व्यक्ति की तरक्की की राह पर बाधाएं आती हैं .

घर के पूर्व पश्चिम एवं उत्तर दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ है. 

पुराने कैलेंडर को घर पर नहीं रखना चाहिए. 

पुराने कैलेंडर के ऊपर नया कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. 

मुख्य द्वार या दरवाजे के सामने व पीछे कैलेंडर नहीं लगाए. 

उत्तर दिशा में हरा या सफेद रंग का कैलेंडर लगाए.

घर में हिंसक एवं दुखी चेहरों वाला कैलेंडर लगाने से बचे.