तितलियों के पंखों में 

रंग कहां से आते हैं?

Rohit Jha/Lifestyle

तितलियों को देखकर कभी सोचा है कि इतने पंखों में रंग कहां से आता है?

आखिर तितलियों में इतने सारे रंगों के पैटर्न आते कहां से हैं

उनमें ऐसा क्या है जिससे शानदार पैटर्न में बन कर निकल आता है

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में इसके पीछे एक नहीं ब्लकि दो प्रमुख वजहें पता लगाई हैं

सबसे प्रमुख कारण होता है पिगमेंटेशन

पिगमेंटेशन सामान्य रंग के लिए जिम्मेदार होता है. यह रंग बदलता नहीं है

इसकी मिसाल पौधों की पत्तियां देती है जिनके हरे रंग का पिग्मेंट क्लोरोफिल होता है

दूसरा कारण इरिडिसेंस नाम की प्रक्रिया है

जब रोशनी किसी पारदर्शी वस्तु की बहुत सारी सतहों से गुजरता है

तब रोशनी अलग अलग तरह से प्रतिबिम्बित होता है. इसी वजह से पैटर्न दिखते हैं.

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें