2 दिन में आ जाएगा, करें ऐसे तत्काल पासपोर्ट अप्लाई

2 दिन में आ जाएगा, करें ऐसे तत्काल पासपोर्ट अप्लाई

7 Steps में अप्लाई करें Passport, फटाफट आ जाएगा, जानें खर्च

पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें

Step 1

रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग- इन करें

Step 2

इसके बाद आपके सामने फ्रेश और री-इशू के दो विकल्प आएंगे, फ्रेश को चुनें

Step 3

इसके बाद स्कीम टाइप में जाकर तत्काल ऑप्शन को चुनें

Step 4

तत्काल ऑप्शन को चुनने के बाद फॉर्म डाउनलोड कर उसे ऑनलाइन भरें

Step 5

इसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा

Step 6

पेमेंट करने के बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र की अपॉइमेंट बुक करें

Step 7

passportindia.gov.in के अनुसार, 36 पेज वाले तत्काल पासपोर्ट का चार्ज 3,500 रुपए और 60 पेज वाले तत्काल पासपोर्ट का खर्च 4,000 रुपए आएगा

तत्काल पासपोर्ट आपको जल्दी पासपोर्ट का ऑप्शन देता है. एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद पासपोर्ट थर्ड वर्किंग डे डिस्पैच कर दिया जाएगा