'लाडली' भैंस के मरने पर किसान ने किया मुत्युभोज!

हरियाणा के चरखी दादरी में एक भैंस का विधि-विधान से क्रिया कर्म किया गया.

इस मृत्युभोज नाते-रिश्तेदारों के अलावा ग्रामीणों को आमंत्रण भी भेजा गया.

किसान परिवार 24 साल कमा रहे आमदनी वाली भैंस के निधन पर क्रिया क्रम किया है. 

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

इस भैस का नाम 'लाडली' रखा था.

इस भैंस तीन पीढ़ियों ने दूध पिया और उससे जन्म लेने वाले बच्चों से काफी पैसा भी कमाया.

भैंस की मृत्यु के बाद अस्थियां को विसर्जित कर सत्रहवीं की रस्में भी निभाई गईं. 

मृत्युभोज के दौरान लोगों को देसी घी में तैयार लजीज खाना भी परोसा गया. 

भैंस के इस मृत्युभोज किसान परिवार चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस मृत्युभोज में लगभग 400 सौ लोग में शामिल हुए.