यकीन नहीं करेंगे आप- पेट्रोल की भी होती है एक्सपायरी

किसी भी सामान की तरह पेट्रोल-डीजल की भी एक्‍सपाइयरी डेट होती है.

पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल करने की एक निश्चित अवधि होती है.

गाड़ी में पड़ा पेट्रोल भी खराब होता है.

खराब पेट्रोल-डीजल से इंजन और माइलेज पर असर पड़ता है.

कंटेनर में रखे पेट्रोल की एक्सपायरी की अवधि करीब 1 साल होती है.

कंटेनर की सील टूटे होने पर एक्सपायरी डेट करीब 6 माह होती है.

कार की टंकी में रखे पेट्रोल की एक्सपायरी डेट 1 महीने होती है.

कार को नुकसान से बचाने के लिए 70% फ्रेश तेल भराना चाहिए.

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट मिलता है.