बारात निकालने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान!

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. 

शादी के दिन पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहता है.

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त या शुभ तारीख देखी जाती है.

वैसे ही बारात जाने से पहले कुछ विधान करने चाहिए.

कई बार शादियों में अनहोनी हो जाती है : पं. नंदकिशोर मुद्गल.

इससे बचने के लिए कुछ उपाय पहले ही कर लेने चाहिए. 

कोई भी मांगलिक और शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए. 

बारात निकलने से पहले हनुमानजी की पूजा अवश्य कर लें.

हर नकारात्मक ऊर्जा से वह बारात की रक्षा करेंगे.

बारात में जाने वाले को दही-चीनी या दही-गुड़ अवश्य चखाएं.