सड़क पर क्यों बनी होती हैं पीली-सफेद लाइनें?

यात्रा करते वक्त आपने सड़क पर अलग-अलग लाइने देखी होंगी.

ये पीली-सफेद, कहीं सीधी तो कहीं गैप में भी बनी दिख जाएंगी.

इन लाइनों का मकसद सजावट नहीं, बल्कि दुर्घटना से बचाना है.

लंबी सफेद लाइन का मतलब है सड़क पर तेज़ गति से न चलें.

अगर सफेद लाइन गैप के साथ बनी है तो ओवरटेक किया जा सकता है.

अगर आपको सड़क पर पीली लंबी रेखा दिखे तो गाड़ी धीरे चलाएं.

ये रेखा बताती है कि ये खराब रोशनी वाला इलाका है और सावधानी बरतें 

अगर दो पीली रेखाएं बनी हैं तो ये बहुत खतरनाक इलाका है.

ऐसी सड़क पर वाहनों को ओवरटेक बिल्कुल नहीं करना है.