Exit Poll Results 2023: देखें आंकड़े, किसकी होगी जीत

Exit Poll Results 2023: देखें आंकड़े, किसकी होगी जीत

छत्तीसगढ़ में कम से कम छह सर्वे एजेंसियों इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, जन की बात, इंडिया CNX और ABP न्यूज-सी वोटर ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस राज्य में वापसी कर सकती है

कांग्रेस को 40 से 56 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है

भगवा पार्टी को इस बार 30 से 46 सीटों पर जीत मिलने के आसार है, जिससे वह सत्ता पर कब्जा करने के करीब पहुंच जाएगी

छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 41-53 और भाजपा को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40-50 सीटें और भाजपा को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 2018 में अपनी जीत के बाद फिर से सत्ता हासिल करने को लेकर Confident है

2020 में इसके पूर्व नेता, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में परिणामस्वरूप BJP को राज्य सरकार पर नियंत्रण करना पड़ा

कई एग्जिट पोल राज्य में BJP की संभावित वापसी के संकेत दे रहे हैं

टुडेज चाणक्य ने अनुमान जताया है कि BJP को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिल सकती हैं

वहीं, जन की बात के एग्जिट पोल में BJP को 100-123 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के लिए 30 नवंबर को किए गए कई एग्जिट पोल के अनुसार BJP जीत की ओर अग्रसर दिख रही है

TV9 Bharatvarsh-Polstrate ने BJP को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

Times Now ETG के एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 56-72 सीटें मिलने का अनुमान है

एग्जिट पोल से संकेत मिल रहा है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा हो क्योंकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर हुई है

जन की बात के मुताबिक MNF को 10-14 सीटें, ZPM को 15-25 सीटें, कांग्रेस को 5-9 सीटें और भाजपा को 0-2 सीटें मिल सकती हैं

तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68, BRS को 46-56, BJP को 4-9 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है