पथरी का रामबाण इलाज है ये दाल! 

सरगुजा के किसान कई तरह के अनाज की फसल उगाते हैं. 

इसी में से एक कुलथी की दाल भी है. 

कुलथी आपको पथरी से छुटकारा दिला सकता है.

ये शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

इस दाल को रोज खाने से कई बीमीरियों से बचा जा सकता है. 

इससे पथरी धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाती हैं. 

किडनी की पथरी को  कुलथी की दाल गायब कर देगा.

कुलथी की दाल में टैनिंस, फ्लैवोनाएड्स और फेनोलिक एसिड पाया जाता है. 

यह एसिड गुर्दे की पथरी को गलाकर खत्म करता है. 

हाई यूरिक यूसिड को कंट्रोल करने में भी यह दाल असर करती है.