कब है मकर संक्रांति 2024? देखें स्नान-दान मुहूर्त

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी 2024 को 02:54 AM है.

नए साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को है.

मकर संक्रांति महा पुण्य काल 07:15 AM से 09 AM तक है.

मकर संक्रांति स्नान दान सुबह 07:15 बजे से करें.

इस साल मकर संक्रांति रवि योग में मनाई जाएगी. 

रवि योग 07:15 AM से 08:07 AM तक है. 

मकर संक्रांति पर खिचड़ी, चावल, दाल, तिल का दान करते हैं.

मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी की जाती है.

सूर्य कृपा के लिए मकर संक्रांति पर गेहूं, गुड़, तांबा दान करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें