संजीवनी बूटी से कम नहीं यह पौधा, गंभीर रोगों के लिए रामबाण

सर्द हवाएं और धीरे-धीरे ठंडी का बढ़ना शुरू हो चुका है. 

सर्दीयों में खांसी और जुकाम जैसी बीमारियां लोगों को परेशान करती है. 

अगस्त का पेड़ सर्दी, खांसी-जुकाम और बुखार के लिए संजीवनी से कम नहीं है. 

इसके जड़, छाल, तन, फल-फूल, पत्तियां और बीज सबके गजब लाभ है.

यह औषधि बीमारियों को जड़ से खत्म करने का काम करती है. 

इसका फूल भी ठंडी के मौसम में ही खिलता है. 

इसका काढ़ा बहुत कारगर होता है : डॉ. आर.वी.एन पांडेय. 

इसकी पत्तियों का स्वरस नाक में डालने से माइग्रेन ठीक हो जाता है.  

इसके लाभ आंख की समस्या, अर्थराइटिस और पेट से संबंधित बीमारियां में भी है.