अगर शार्क हमला के लिए पड़ जाए पीछे तो क्या करें? 

शार्क समंदर में सबसे बड़े शिकारियों में से एक है.

अगर, आप इसके हमले में बच गए तो खुद को खुशनसीब समझें.

नहीं तो, ज्यादातर घटनाओं में इंसान जान गंवा बैठता है.

अगर, आप ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो जानिए क्या करना चाहिए.

इस पर एक्सपर्ट कायले निकोल ग्रांट ने हैरान करने वाला जवाब दिया है.

उनका मानना है कि शार्क से कभी भी दूर नहीं भागना चाहिए.

दूर भागने पर वो आपको अपना शिकार समझकर पीछा करने लगेगी.

मौका पाते ही आप पर हमला भी कर सकती हैं.

इसलिए, शार्क से दूर न जाकर उसे हाथ से धक्का दे देना चाहिए.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें