चढ़ गए ये शेयर चुनाव नतीजों के बाद

चढ़ गए ये शेयर चुनाव नतीजों के बाद

 पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 4 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी आई और शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया

कहा जा रहा है कि बैंक के शेयर में आई यह तेजी 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का असर है

छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने की खबर से अधिकतर PSU स्टॉक्स में तेजी है. जिनमें से PNB भी एक है

4 दिसंबर को शेयर सुबह बढ़त के साथ BSE पर 83 रुपये पर खुला

NSE पर शेयर 83.15 रुपये पर खुला और यहां भी शुरुआती कारोबार में 52 सप्ताह के उच्च स्तर 84.60 रुपये तक चला गया

साथ ही इससे भारत में विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ सकता है

PNB का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये रहा था. प्रतिशत की बात करें तो यह वृद्धि 327 प्रतिशत की रही

घरेलू बाजार में सोमवार 4 दिसंबर को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी है