5000 साल पुरानी भाषाओं का खुलेगा राज, इस्तेमाल होगी ये तकनीक

प्राचीन युग के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक आज भी रिसर्च कर रहे हैं.

ताकि, उनकी सभ्यता, रहन-सहन और भाषा के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके.

इसी क्रम में वैज्ञानिक उनकी रहस्यमय लिखावट को सुलझाने में जुटे हैं.

क्योंकि, प्राचीन युग की कई लिखावटों को वैज्ञानिक आज भी नहीं समझ पाए हैं.

इसमें सबसे पुरानी लेखन क्यूनिफॉर्म है, जो मिट्टी की गोलियों पर लिखी जाती थी.

इस लिखावट को समझने में दुनिया में सिर्फ नाममात्र के लोग ही हैं.

हालांकि, वैज्ञानिकों ने अब इन भाषाओं को समझने का नया तरीका ढूंढा है.

इसके लिए AI आधारित गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्योंकि, जर्मन शिक्षाविदों ने इस AI को दो क्यूनिफॉर्म भाषा सुमेरियन और अक्कादियन पर प्रशिक्षित किया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें