तीन शेयर का कमाल, 15 दिन में मालामाल 

अगर आप भी शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के सुझाए इन 3 शेयरों पर गौर कर सकते हैं 

जल्दबाजी में किसी शेयर में निवेश करना घाटे का सौदा हो सकता है, इसलिए सलाह जरूर लें

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने IDBI Bank में निवेश की सलाह दी है 

IDBI Bank में ₹54.40 पर स्टॉपलॉस लगाए। शॉर्ट टर्म में इससे 8% रिटर्न मिल सकता है 

 रूपक डे ने ACC के शेयरों में बिकवाली की सलाह दी है 

ACC का टारगेट प्राइस ₹1650 है और इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा

ACC के गिरकर 1,650 रुपये तक पहुंच जाने के आसार दिख रहे हैं

तेजी आने पर इसका रेजिस्टेंस लेवल ₹1800 पर बना हुआ है 

निवेश के लिहाजा से तीसरा शेयर GMDC है जिससे 9% तक का रिटर्न मिल सकता है 

GMDC का  टारगेट ₹182 है जबकि इसमें ₹162 पर स्टॉपलॉस जरूर लगाएं 

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें