कब और कहां लगी थी देश में पहली विदेशी फैक्ट्री?

देश की पहली कंपनी 15 सितंबर 1500 को कालीकट में लगाई गई थी.

इस कंपनी की स्थापना पुर्तगाली खोजी नाविक पेद्रो अल्वारेज कैब्रल ने की थी.

इस कंपनी की स्थापना हुए 520 साल से अधिक हो गए हैं.

यहीं से भारत में पश्चिमी आक्रांताओं की पैठ शुरू हुई थी.

कैब्रल ब्राजील की खोज कर भारत में आया था.

यहां उसने राजा से फैक्ट्री और वेयरहाउस बनाने की मंजूरी ली थी.

उसी साल स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था.

इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

इस कंपनी के साथ कालीकट के लोगों का संघर्ष काफी लम्बा चला था.