रॉकेट बनें शेयर, इस शेयर में आ गई उछाल

रॉकेट बनें शेयर, इस शेयर में आ गई उछाल

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है

इसके शेयर 19 फीसदी से अधिक उछल गए और मार्केट कैप एक बार फिर 2.10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया

इसके शेयरों में यह तेजी एक ऐलान के चलते है कि कंपनी ने सीनियर डेट फेसिलिची के जरिए 136 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त फंडिंग जुटा ली है

यह इसके प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी फाइनेंसिंग है. इस ऐलान ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में चाबी भर दी

अभी यह BSE पर 19.02 फीसदी के उछाल के साथ 1337 रुपये पर है

अदाणी ग्रीन ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उसने इंटरनेशनल बैंकों से 136 करोड़ डॉलर जुटाए हैं

यह फंडिंग मार्च 2021 से जुटाए जा रहे एक प्रोजेक्ट फाइनेंसिग का हिस्सा है जिसके तहत 300 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य है

अदाणी ग्रीन के शेयरों को फंडिंग के अलावा एक और वजह से सपोर्ट मिला है

 न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एजेंसी का मानना है कि अदाणी ग्रुप के ऊपर जो आरोप लगे थे, वे प्रासंगिक नहीं थे

अदाणी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों पर फोकस किया हुआ था. इसके चलते अदाणी ग्रुप के शेयर रॉकेट बन गए है