₹2,000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट, जानना जरूरी

दो हजार रुपये को सरकार चलन से बाहर कर चुकी है.

इस नोट पर RBI ने बड़ा खुलासा किया है.

19 मई 2023 तक सर्कुलेशन के 97.26% नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं.

19 मई तक 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे.

30 नवंबर तक 9,760 करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में रह गए हैं.

RBI ने 19 मई को इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी.

नोट लौटाने के लिए पहली डेडलाइन 30 सितंबर थी.

इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया था.

अब इन नोटों को आप आरबीआई के देश में बने 19 ऑफिस के जरिए बदलवा सकते हैं.