ये है भारत के बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से 80 KM दूर पचमढ़ी से 9 KM दूर 1350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

यह जगह सनराइज, सनसेट, ट्रैकिंग, हाईकिंग और एडवेंचर लवर के लिए लोकप्रिय है.

बी फॉल पचमढ़ी से लगभग 3 KM दूर एक सदाबहार खूबसूरत जलप्रपात है. 

इस झरने का पानी अधिक ऊंचाई से 35 मीटर की गहराई में गिरता है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

पचमढ़ी का रजत प्रपात झरना अप्सरा विहार से मात्र 10 मिनट की पैदल दूरी पर है. 

यह झरना पचमढ़ी का सबसे खूबसूरत और सबसे ऊंचा झरना माना जाता है.

यह झरना पचमढ़ी का सबसे खूबसूरत और सबसे ऊंचा झरना माना जाता है. 

झरना लगभग 351 फीट ऊंचा है. इसे भारत का 30वा सबसे ऊंचा झरना माना जाता है.