छंटनी के बाद Google-Amazon कर रही हैं हायरिंग लेकिन इस शर्त पर...

कुछ महीने पहले ही Google-Amazon जैसी टेक कंपनियों ने हजारों लोगों की छंटनी की थी 

लेकिन अब Google-Amazon हायरिंग कर रही हैं लेकिन उसकी एक शर्त है 

दरअसल अब ये हायरिंग पहले के मुकाबले कम सैलरी पर हो रही हैं 

Google-Amazon की इस स्ट्रैटेजी का मकसद कॉस्ट कम करना है

अमेरिका की टेक कंपनियां कम सैलरी पैकेज पर टेक वर्कर्स की हायरिंग कर रही हैं

 गूगल, मेटा , एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट,  जूम और सेल्सफोर्स ने इस साल हजारों H1B वीजा के लिए अप्लाई किया 

यह खुलासा स्वतंत्र खोजी पत्रकार ली फैंग ने अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के हवाले से किया है

H1B वीजा पर काम करने वाले हजारों एंप्लॉयीज  को हटाने के बाद अब इसी वीजा पर नए लोगों की तलाश हो रही है 

गूगल ने जनवरी में दुनिया भर में 12 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था

इसके अगले महीने ही गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, एनालिटिकल कंसल्टेंट्स, यूजर एक्सपीरिएंस रिसर्चर्स  के लिए H1B वीजा  का आवेदन डाल दिया था