इस लिट्टी चोखा के दीवाने बिहार के डिप्टी सीएम 

वैसे तो लिट्टी बिहार का फेमस फ़ूड आइटम है. 

यह बिहार के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रूप से मिलता है. 

मां मुंडेश्वरी के मंदिर प्रांगण में जाने वाले मुख्य मार्ग पर भागीरथी कुशवाहा की दुकान है. 

भागीरथी कुशवाहा का बिना लहसुन और प्याज वाली लिट्टी चोखा.  

स्वाद के साथ ऑयल फ्री होने से यह लिट्टी लोगों के सेहत के लिए भी बेस्ट है.  

इस लिट्टी चोखा का बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मुरीद हैं.

जिला के अधिकारी तो यहां से पैक करा कर लिट्टी मंगवाते हैं. 

लिट्टी चोखा को मूली के साथ 10 रुपए प्रति पीस बेचा जाता है.

रोजाना यहां 300 पीस से अधिक लिट्टी और 10 किलो आटे की खपत है.