54 की उम्र में नए स्टार्स को मात देता है विलेन
बॉबी देओल ने 1995 में 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था.
डेब्यू फिल्म से ही वह रातोंरात स्टार बन गए थे.
54 साल की उम्र में भी एक्टर का लुक काफी शानदार है.
वह हर दिन करीब 1 घंटा वेट ट्रेनिंग करते हैं.
एक्टर सुबह और शाम को 40 मिनट का हाई इंटेसिटी कार्डियो सेशन भी करते हैं.
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में वह नए एक्टर्स को भी मात देते हैं.
रणबीर संग 'एनिमल' में भी उनका लुक फैंस का दिल जीत रहा है.
फिल्म में वह गूंगे विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी वह धाक जमा रहे हैं
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें