कौन है क्रिस हेम्सवर्थ? जिनका नाम सर्च करने पर हो सकता है पछतावा!
Credit: instagram/chrishemsworth
हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को कौन नहीं जानता होगा.
Credit: instagram/chrishemsworth
इनकी शानदार फिल्मों में 'थॉर' और 'अवेंजर्स' बहुत मशहूर हैं.
Credit: instagram/chrishemsworth
लेकिन, इस बार क्रिस हेम्सवर्थ फिल्मों की जगह किसी और वजह से चर्चा में हैं.
Credit: instagram/chrishemsworth
दरअसल, साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए इनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ताकि, किसी भी शख्स पर आसानी से मैलवेयर अटैक किया जा सके.
होम सिक्योरिटी हीरोज की मानें तो मैलवेयर के जरिए ठग संवेदनशील जानकारी हासिल करते हैं.
इसमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड, बैंक समेत पर्सनल जानकारी शामिल हो सकती हैं.
अभी तक ठगों ने सबसे ज्यादा क्रिस हेम्सवर्थ के नाम का इस्तेमाल किया है.
Credit: instagram/chrishemsworth
इसके अलावा नील पैट्रिक हैरिस और क्रिस पाइन के भी नाम शामिल हैं.
credit: instagram/nph
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें