खून की तरह क्यों लाल हुआ इस देश का आसमान? जानिए वजह
अक्सर आपने आसमान का रंग हरा-नीला ही देखा होगा.
लेकिन, अगर अचानक से इसका रंग खून की तरह लाल हो जाए तो क्या होगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर मंगोलिया की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
इन तस्वीरों को जिसने भी देखा है, वो हैरान हो गया.
क्योंकि, इसमें आसमान का रंग खून की तरह एकदम लाल दिख रहा है.
इसके पीछे की वजह वैज्ञानिक ऑरोरा को मानते हैं, जो एक खगोलीय घटना है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऑरोरा एक प्राकृतिक रोशनी होती है.
ये तब बनती हैं, जब सौर हवाएं पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराती हैं.
बता दें कि इससे पहले 1859 में भी ऐसा नजारा मैक्सिको और कैरिबियन में देखा गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें