₹1 से सस्ते शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

₹1 से सस्ते शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

एक रुपये से भी सस्ते मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

अब भी यह शेयर इतने सस्ते में है कि इसमें पैसे लगाकर शानदार कमाई की जा सकती है

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर अभी 200 रुपए के नीचे हैं

कंपनी की कारोबारी सेहत और आगे की स्ट्रेटेजी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है

एक कारोबारी दिन पहले यह एक साल के हाई पर था. हालांकि मुनाफावसूली के चलते दो दिन में यह 3 फीसदी टूट चुका है

 इसके शेयर BSE पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 164.75 रुपये पर बंद हुआ है

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 8 दिसंहर 2006 को महज 90 पैसे में मिल रहे थे. अब यह 164.75 रुपये पर है 

 पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 101.15 रुपये पर था

इसके बाद 10 महीने से भी कम समय में यह 68 फीसदी से अधिक उछलकर 4 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 170.50 रुपये पर पहुंच गया

इन सब वजहों से मणप्पुरम फाइनेंस को ब्रोकरेज ने 180 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है